कोलारस - शादी की फिजूलखर्ची से बचने के लिए ही सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाता है सामूहिक विवाह सम्मेलन का होना जागृत समाज की पहचान है मेरा सभी लोगों से अनुरोध है कि हमें बहू को बहू नहीं बेटी बना कर ले जाना चाहिए जिससे समाज में बहू को सम्मान और भी अधिक मिल सके बहू भी किसी की बेटी होती है और बेटी भी बहू के समान होती है यह बात कोलारस नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे द्वारा कुशवाह समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही गई ।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम बेटी को 18 वर्ष तक पढ़ाते हैं उसका पालन पोषण करते हैं उसी प्रकार हम बहू को भी शिक्षा प्रदान करते हैं भाजपा नेता रविंद्र शिवहरे ने कहा कि जिस प्रकार माता - पिता अपनी बेटी को प्रेम करते हैं उसी प्रकार बहू को भी बेटी की तरह समान दर्जा प्रदान करें। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में 50 जोड़ों के साथ बर एवं वधू का नव दंपति जीवन का रीति-रिवाजों के साथ विवाह संपन्न किया। सम्मेलन के अध्यक्ष रतन सिंह कुशवाह (आढ़तिया) ने बताया कि कार्यक्रम में उपाध्यक्ष नबलू कुशवाह, रघुवीर कुशवाह, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह कुशवाह माता वाले, सचिव हक्के कुशवाह, संतोष कुशवाह, प्रकाश कुशवाह, मोनू आडतियां, संरक्षक मंत्री विकास कुशवाहा पार्षद अमित कुशवाह सहित समस्त कुशवाह समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment