कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र में सिंध पेयजल लाइन चालू होने में काफी समय लगेगा कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले करीब 365 ग्राम तथा 130 ग्राम पंचायतों में से शायद ही ऐसी कोई पंचायत होगी जहां एक से लेकर कई हेंड पम्प बंद पड़े होगें इन दिनों गर्मी का प्रकोप बड़ने से पानी की खपत दो गुनी तक जा पहुंची है ग्रामीण क्षेत्रों में लाइट न मिलने से निजी नल कूप उत्खन्न बंद पड़े है कुऐं पहले ही दम तोड़ चुके है ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी का एक मात्र साधन हेंड पम्प है जोकि देख रेख के अभाव में बंद पड़े हुये है।
पीने के पानी की समस्या से ग्रामीण क्षेत्र के लोग जूझ रहे है देखरेख करने वाले पीएचई विभाग के अधिकारी आराम फरमा रहे है ग्रामीण क्षेत्र के लोग पूछ रहे है कि साहब कैसे कटेंगे आगामी दो से तीन माह क्योंकि वारिश के बाद जब तक कुओं में पानी नहीं आयेगा अथवा ग्रामीण क्षेत्रों की सम्पूर्ण लाइट चालू नहीं होगी जब तक लोगो के पास पीने के पानी का एक मात्र सहारा केवल और केवल हेंडपम्प ही है।
पीएचई विभाग में जाकर देखा जाये तो हेंडपम्प मैंटिनैन्स के नाम पर पाईप मोटर एवं केवलों की खरीद हो रही है किन्तु धरातल पर स्थिति खराब है पीएचई विभाग के द्वारा खरीद की गई सामग्री एवं पुराने पाईपों का रिकॉर्ड के साथ-साथ नल कूप उत्खन्नों की गहराई की जांच करा ली जाये तो पीएचई विभाग के नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारी जांच के घेरे में आ जायेगे किन्तु अपना उल्लू सीधा करने में व्यस्त लोगो के पास इतना समय ही कहां है जोकि इन विन्दूओं की गहराई से जांच कर संवंधित अधिकारियों से कार्यवाही करा सकें।
0 comments:
Post a Comment