वित्तीय अनियमितता किए जाने पर सरपंच सहित अधिकारी एवं कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी - Shivpuri



शिवपुरी - जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी द्वारा जिले में ग्राम पंचायत बारई एवं हर्रई में सरपंच, जिला पंचायत के अधीन कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों द्वारा की गई वित्तीय अनियमितता के संबंध में पद से पृथक करने संबंधी कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। 

जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी द्वारा की गई कार्रवाई में ग्राम पंचायत बारई अंतर्गत वित्तीय अनियमितता किए जाने पर जनपद पंचायत पोहरी के ब्लॉक समन्वयक पीएमएवाय दीपेन्द्र यादव, जनपद पंचायत बदरवास की सहायक लेखाधिकारी मायाराम सगर एवं तत्कालीन पंचायत सचिव बारई वर्तमान में निलंबित पुरूषोत्तम कुशवाह को कारण बताओ सूचना जारी किया गया है। जवाब संतोषप्रद नहीं होने की स्थिति में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार ग्राम पंचायत हर्रई में वित्तीय अनियमितता किए जाने पर ग्राम पंचायत हर्रई सचिव अवधेश जाटव तथा ग्राम पंचायत सरपंच गौरावाई यादव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। संबंधित द्वारा संतोषप्रद जवाब न होने की स्थिति में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म