शिवपुरी - अभी हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल परिणाम घोषित किया गया जिसमें शिवपुरी जिले से शुभम यादव का चयन हुआ है। शुभम ने सिविल सेवा परीक्षा में 263 रैंक हासिल की है। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी शहर का नाम रोशन करने पर शुभम को बधाई दी और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि इसी प्रकार सेवा के दौरान भी पूरी लगन से काम करो और शिवपुरी को गौरवान्वित करते रहो। इस दौरान शुभम के परिजन भी उपस्थित थे।