शिवपुरी - महिला बाल विकास परियोजना करेरा के ग्राम काली पहाडी में बाल विवाह की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त शिकायत की जांच हेतु महिला बाल विकास से परियोजना अधिकारी रविरमन पाराशर, पर्यवेक्षक श्रीमति लेशम बैस मोके पर पहुंचे। मौके पर दस्तावेजों की जांच की गई। प्रस्तुत अंकसूची में लड़की की आयु 18 वर्ष से कम पाई गई। बालिका के परिजनों से चर्चा की गई एवं समझाइश भी दी गई।
परियोजना अधिकारी द्वारा समझाने के बाद लड़की के परिजन द्वारा बेटी का विवाह निर्धारित आयु पूर्ण करने के पश्चात ही करने की सहमति दी गई। मौके पर सरपंच पवन जाटव एवं थाना करेरा से बीट प्रभारी एएसआई बृजराज सिंह, ग्राम की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता भी उपस्थित रही। सभी के समझाने से बिटिया सहित परिजन बाल विवाह रोकने को तैयार हो गए एवं विवाह योग्य आयु होने पर विवाह करने को तैयार हुए।
0 comments:
Post a Comment