_कई राज्यों से आते है सर्वाइकल के मरीज
_पूर्णता निशुल्क सेवा के लिए कई बार अग्रवाल हो चुके है सम्मानित
शिवपुरी - समाजसेवा से बड़ा कोई धर्म नही और जनसेवा से बड़ा कोई कर्म नही , इस बात को शिवपुरी के निवासी और भाजपा के बरिस्ट नेता भरत अग्रवाल ने प्रमाणित कर दिया।
नगरपालिका के पास स्थित समाज सेवी संस्था मंगलम में भरत अग्रवाल पिछले बीस साल से सर्वाइकल के मरीजों को अपनी निशुल्क सेवा देकर स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर रहे है। शिवपुरी में ऐसे समाजसेवी का होना गर्व का विषय है। उनके पास न केवल शिवपुरी जिले के बरन दिल्ली,उत्तर प्रदेश,हरियाणा,राजस्थान सहित कई राज्यों से सर्वाइकल के पीड़ित मरीज आते है । शाम 4 बजे से 6 बजे तक प्रतिदिन लगभग दो दर्जन से अधिक मरीज उनकी सेवा का लाभ लेने मंगलम संस्था पहुंचते है।
भरत अग्रवाल को उनकी इस सेवा के लिए कई संस्थाओं द्वारा पुरस्कृत और सम्मानित भी किया जा चुका है। अन्य समाजसेवी कार्य में भी भरत अग्रवाल हमेशा अपना योगदान देने के लिए तैयार रहते है।
0 comments:
Post a Comment