सभी धर्मों से मधुर संबंध है प्रदेश सयोजक रामजी व्यास के
शिवपुरी - विगत दिवस शिवपुरी जिले के अंर्तगत आने वाले ग्राम सतनबाड़ा में पाल समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया।
उक्त आयोजन में समाज के बड़े नेता,समाजसेवी सहित राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त लोगो ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। पाल समाज के इस आयोजन में विशेष रूप से सांसद प्रतिनिधि और सर्वब्रह्मण समाज के प्रदेश संयोजक भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी समाज के लोगो ने रामजी व्यास का और अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। मंच से रामजी व्यास ने सभी समाजों को एकजुट रहने की बात कही साथ ही सम्मेलन के आयोजन में शैतान सिंह पाल मंत्री दर्जा सहितअंचल के प्रमुख समाज बंधु उपस्थित थे आयोजक सीताराम
पाल, तोरण सिंह, नेपाल सिंह जी का आभार भी व्यक्त किया।
0 comments:
Post a Comment