कोलारस - कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नेतवास के ग्राम भटौआ में तीन घरों में लगी घर में रखा अनाज सहित खाद्य सामग्री हुई जल कर राख।
जानकारी के अनुसार कोलारस जनपद क्षेत्र के ग्राम भटौआ में राजाराम जाटव उम्र 55 वर्ष तथा नक्लू जाटव के यहाँ शाम करीब 05 बजे एक ही बाखर में बने तीन परिवारों की कच्ची खण्ड़ो की दीवार के ऊपर वास वल्ली एवं घास फूस की टपारिया बनी थी जब आग लगी उस वक्त परिवारो के सदस्य खेत पर काम कर रहे थे एक बूढी माता जी घर पर थी जिनहों ने बताया कि आग अचानक लगी और हवा तेज होने के कारण तेजी से आग पकड़ी उस समय हवा काफी तेज थी जब तक ग्राम के लोग आए जब तक फ्रिज, कूलर, गोदरेज में रखे कपड़े, दो लाख साठ हजार रूपये नगदी तथा गंेहू, सोयावीन, चना, मसरा की फसल लगभग 35 क्विटल अनाज अधजला हो गया।
उक्त घटना की सूचना मिलते ही प्रातः जनपद अध्यक्ष भरतसिंह चौहान, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य ओ०पी० भार्गव, जिला पंचायत सदस्य नवल सुनीता जाटव, पूर्व सरपंच ब्रजेन्द्र सिकरवार, प्रकाश रावत सहित अनेक ग्रामीण घटना स्थल पहुंचे तथा उक्त घटना की सूचना तत्काल कोलारस एसडीएम मोतीलाल अहिरवार को दी सूचना मिलते ही एसडीएम अहिरवार द्वारा मौके पर कोलारस तहसीलदार सचिन भार्गव एवं उनके साथ राजस्व विभाग का अमला भी साथ रहा तहसीलदार एवं राजस्व की टीम द्वारा मौके का जायजा लिया गया तथा पीड़ित परिवारों को मद्द दिलाये जाने का अश्वासन दिया गया।
उक्त घटना से पीड़ित जाटव परिवारांे के हुये नुक्शान का जायजा लेने जनप्रतिनिधियों ने जाटव परिवारों को हर सम्भव मद्द किये जाने का अश्वासन दिया।
0 comments:
Post a Comment