अजय सिंह ने शिवपुरी आकर भाजपा पर किया जबरदस्त हमला - Shivpuri

 


शिवपुरी - विधानसभा चुनाव की तैयारी में कांग्रेस जुटी हुई है। खासकर ग्वालियर चम्बल संभाग में कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में जाने के बाद अपनी अलग रणनीति तैयार कर रही है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस की और से बनाये गए विधानसभा प्रभारी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया एक दिवसीय दौरे पर शिवपुरी पहुंचे। जहां शिवपुरी में कांग्रेसियों द्वारा अपने विधानसभा प्रभारी का जोरदार स्वागत किया गया।

विधानसभा प्रभारी अजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि यहां पर परिवार के कुछ लोग अपने रिश्तेदारों को बचाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं रहेगा। कांग्रेसी पूरी रणनीति और जोरदारी के साथ शिवपुरी विधानसभा चुनाव मैदान में उतरेगी और जीत दर्ज करेगी। उन्होने कहा कि पहले कांग्रेस कुछ कारणों से हारती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इस बार विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस पहले से ज्यादा सीटें जीतेगी।

विधानसभा प्रभारी अजय सिंह ने कहा कि ज्योतिरादित्य के समय में कांग्रेस में गुटबाजी हुआ करती थी एक गुट ज्योतिरादित्य सिंधिया का हुआ करता था दुसरा मूल कांग्रेसियों का हुआ करता था लेकिन सिंधिया के जाने कांग्रेस में गुटबाजी ख़त्म हो गई है और भाजपा में शुरू हो गई है।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म