9 वर्षों में मोदी सरकार ने देश को आत्मनिर्भर बनाया - सांसद डॉ.के.पी.यादव - Shivpuri



शिवपुरी - मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर सांसद डॉ.के.पी.यादव क्षेत्र के भ्रमण पर हैं, इस अवसर पर उन्होंने शिवपुरी विधानसभा की आधा दर्जन ग्रामों में संपर्क करते हुए सरकार की उपलब्धियों के विषय में हितग्राहियों व नागरिकों से चर्चा की। इस अवसर पर डॉ.के.पी.यादव चिंनोदि, उमरी, गणेश खेड़ा, नावली चंदावनी, बैरागढ़, मनपुरा, खोड़ आदि ग्रामों में पहुंचे। यहां उन्होंने किसान, छात्र, नागरिकों एवं हितग्राहियों से भेंट करके मोदी सरकार की उपलब्धियों के विषय में चर्चा की तथा उनका संवाद स्थापित किया।

इस अवसर पर सांसद डॉ.के.पी.यादव नावली परियोजना पर पहुंचे जहां कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुणवत्ता से कोई भी समझौता न किया जाए योजना का 100 प्रतिशत लाभ हितग्राहियों तक पहुंचे।

इस अवसर पर मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री धाय महादेव के दर्शन पूजन अभिषेक कर क्षेत्र के सुख समृद्धि की मनोकामना की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश के प्रत्येक नागरिक की चिंता की है। सबका साथ सबका विकास को मंत्र बनाकर कार्य किया है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से नागरिकों को सीधा फायदा पहुंचाया है तथा देश में सड़क, रेल आदि निर्माण कार्यों को पिछली सरकारों की तुलना में तीव्र गति से करते हुए देश में विकास को पंखे लगाए हैं। इस अवसर पर सांसद डॉ.के.पी.यादव के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, सांसद प्रतिनिधि राज नारायण गुप्ता,मंडल अध्यक्ष केरन लोधी, कृष्ण बिहारी गुप्ता प्रशासनिक अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता, ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म