शिवपुरी - शिवपुरी में पुलिस ने चोरी हुए लगभग 13 लाख रुपये के 102 मोबाइलों को उनके मालिकों के सुपुर्द किए। पुलिस अधीक्षक रघुवंश प्रसाद सिंह भदौरिया ने गुरुवार को यह मोबाइल उनके मालिकों को सुपुर्द किए। मोबाइल पाकर लोग खुश हो गए। लोगों ने खुशी में एसपी को माला पहनाकर उनको धन्यवाद दिया।
एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि जिले से चोरी गए 102 मोबाइलों को जिला सहित मध्यप्रदेश के अन्य जिलों से बरामद किया है, जिन्हें साइबर सेल की मदद से ढूंढ निकाला गया है। सभी असल मोबाइल फोन मालिकों को आज सूचना देकर पुलिस कंट्रोल रूम बुलाया गया था, जहां उनके खोए हुए मोबाइल सुपुर्द किए गए। इस मोके पर एसपी ने कहा कि जब भी मोबाइल गिरे या चोरी हो जाए, इसकी सूचना तत्काल पुलिस में देनी चाहिए, जिससे उस मोबाइल और उसमें डली सिम के जरिए किसी सायबर क्राइम को रोका जा सके।