बलवीर निबोरिया ने 8 संभाग अध्यक्षओं को सौंपा दायित्व
कोलारस - अखिल भारतीय धोबी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार कनौजिया एवं राष्ट्रीय महासचिव सत्यनारायण जुपेली के मार्गदर्शन में विगत दिवस अखिल भारतीय धोबी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बलवीर निबोरिया द्वारा मध्य प्रदेश के 8 संभाग अध्यक्षों की नियुक्ति की गई जिसमें भोपाल संभाग का अध्यक्ष जितेंद्र मालवी इंदौर में सुनील रजक जबलपुर में नारायण लाल रजक ग्वालियर मैं नीरज रजक उज्जैन में महेश् लश्करी, चंबल संभाग में यदुनाथ सिंह वर्मा रीवा में प्रदीप रजक और नर्मदा पुरम में विजय मालवीय सोनू को संभाग अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया हैl प्रदेश अध्यक्ष बलवीर निबोरिया ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उक्त नियुक्तियां 3 वर्ष के लिए की गई है और सभी संभाग अध्यक्षों को उनके दायित्व और कर्तव्य से अवगत करा दिया गया है। उन्होंने सभी संभाग अध्यक्षों के उज्जवल भविष्य की कामना कर आशा व्यक्त की है कि वे समाज उत्थान के लिए हमेशा अग्रणी रहेंगे ।
Tags
shivpuri