217 प्राचार्यों का उन्नमुखीकरण प्रशिक्षण क्रमांक 1 स्कूल में जारी - Shivpuri

शिवपुरी - शहर के उत्कृष्ट विद्यालय में चल रहे प्राचार्यो के 5  दिवसीय उन्नमुखीकरण कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ के निर्देशन में एवं प्रशिक्षण प्रभारी वत्सराज सिंह राठौर और आरएमएसए ए डी पी सी एमयू शरीफ के नेतृत्व में भोपाल से 6 दिवसीय आवासीय मास्टर ट्रेनिंग लेकर आये दिलीप कुमार विश्वकर्मा, शकील अहमद, श्रीमती वंदना शिवहरे, दिलीप जाटव द्वारा शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दृष्टि से जिले के समस्त हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलों के 217 प्राचार्य / प्रभारी प्राचार्य को वित्तीय प्रशासनिक और अकादमिक विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इसी क्रम में प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर दिलीप कुमार विश्वकर्मा  द्वारा शैक्षणिक प्रशासन में प्राचार्य की भूमिका , शकील अहमद जी द्वारा NPS विरुद्ध OPS की जानकारी दी एवं भण्डार क्रय नियम की जानकारी से प्राचार्यों को अवगत कराया वही श्रीमती वंदना शिवहरे द्वारा कार्यस्थल पर महिला उत्पीडन अधिनियम की जानकारी दी गयी दिलीप जाटव ने नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डाला। 

प्रशिक्षण में शिवपुरी जिले के 217 प्राचायों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है - 

मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्राचार्यों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण में बताया गया कि वित्तीय अभिलेखों का संधारण हमेशा नियमों के अनुरूप करना चाहिए। साथ ही अनेक बिंदुओं को जैसे कि प्रशासनिक, शाला प्रबंधन सहित वित्तीय प्रबंधन पर केंद्रित प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण में बरिष्ठ प्राचार्यों द्वारा भी मार्गदर्शन भी प्राप्त हो रहा है विनय गोपाल बेहरे, मुकेश मेहता, मनोज निगम  सहित अन्य अधिकारी व प्राचार्यों का भी इस प्रशिक्षण में विशेष योगदान दिया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म