कोलारस - भाजपा में टिकिट की लम्बी लाईन तथा पार्टी से नाराज चल रहे कार्यकर्ताओं का भाजपा से मन ऊव चुका है और चुनाव आते आते कई और नेता भाजपा का दामन छोड कांग्रेस का हाथ थाम सकते है विधानसभा चुनाव में कुछ ही माह का समय शेष बचा है भाजपा के सिंधिया समर्थक बैजनाथ सिंह यादव हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ले चुके है उसके बाद भाजपा में टूटने का क्रम जारी है और जुलाई माह में कोलारस जीतेन्द्र जैन गौटू भैया भाजपा का साथ छोड़ कांग्रेस का हाथ थामने का मन बना चुके है।
भाजपा में गुटवाजी कहें, अंतर्कलह करे या टिकिट के लिये लम्बी लाईन भाजपा में टूटने का क्रम जारी है कुछ ही दिन पूर्व भाजपा के बड़े नेता हजारों कार्यकर्ता समर्थकों के साथ कांग्रेस का हाथ थाम चुके है भाजपा उससे उभर भी नहीं सकी कि एक और नई खबर भाजपा के लिये चिंता का विषय के रूप में निकल कर सामने आ रही है जुलाई माह में जीतेन्द्र जैन गौटू भैया अपने अनेक समर्थकों एवं भाजपाईयों के साथ कांग्रेस का हाथ थामने जा रहे है जिसका लेकर उनके समर्थकों में तैयारियां जारी है जीतेन्द्र जैन के कांग्रेस में आने के बाद कोलारस एवं शिवपुरी विधानसभा में कांग्रेस से टिकिट के दावेदारों की संख्या बड़ जायेगी पार्टी के अंदर कई दावेदार होने पर पार्टी सर्वे के आधार पर जीतने वाले कार्यकर्ता को ही अपना उम्मीदवार बना सकती है जीतेन्द्र जैन के कांग्रेस में आने के बाद जहां कोलारस विधानसभा में टिकिट के कई दावेदार खड़े दिखाई देंगे वहीं दूसरी ओर शिवपुरी विधानसभा के लिये भी पार्टी अग्रवाल या ब्राहा्रण चेहरे की तलाश में है हो सकता है जीतेन्द्र जैन को कोलारस अथवा शिवपुरी में से कांग्रेस कहीं से भी अपना उम्मीदवार बना सकती है।