कोलारस - श्री गुरू पूणिमा महोत्सव का भव्य आयोजन कोलारस के मानीपुरा स्थित आचार्य पीठ रामानुजपुरम् सौरभ गार्डन के सामने वाली गली में स्वामी श्री 1008 श्री केशवाचार्य जी महाराज के आश्रम पर भगवान श्री गोपाल जी महाराज की असीम अनुकम्पा से गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गुरूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्री गुरू जी महाराज का पूजन प्रातः 8 बजे से स्वामी श्री केशवाचार्य जी महाराज महंत के सानिध्य में सम्पन्न होगा जिसमें समस्त भक्तगण एवं शिष्यगण सादर आमंत्रित है।
शुभ मिति आषाढ़ सुदी 14 रविवार, 2 जुलाई को स्थापन पूजन, श्री अखण्ड रामायण पाठ प्रारम्भ एवं गुरू जी का अभिषेक ‘सायं-भजन संध्या‘ शुभ मिति आषाढ़ सुदी 15 सोमवार 3 जुलाई को हवन पूर्णाहुति, गुरूजी का पूजन एवं प्रसाद वितरण ‘भण्डारा‘ आयोजित किया जा रहा है।
Tags
Kolaras