जिला स्‍वास्‍थ्‍य समिति एवं तथागत् फाउडेशन का नि:शुल्क केंसर रोग परिक्षण शिविर सम्पन्न‍, 300 रोगियो ने कराया पंजीयन - Kolaras


कोलारस -  स्वास्थ्य विभाग द्वारा तथागत् फाउडेशन के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलारस में आयोजित नि:शुल्क केंसर रोग परिक्षण शिविर संपन्न हुआ। शिविर में 300 संभावित केंसर रोगियो ने अपना पंजीयन कराया। 

शिविर में मुख्य अतिथि कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी रहे तथा अध्यक्षता एसडीएम एम.एल.अहिरवार ने की। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ.अल्का त्रिवेदी, तथागत् फाउडेशन के अध्यक्ष आलोक एम इंदोरिया, पूर्व सिविल सर्जन डॉ.पी.के.खरे, प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी सुनील खण्डोलिया, संतोष शिवहरे, लबलेश जैन, डॉ.शीतल व्या‍स, अखिलेश शर्मा, डॉ हेमत रावत, हरवीर सिंह चौबे विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

उल्लेखनीय है कि शिवपुरी जिले में केंसर रोग निदान हेतु समस्त विकासखण्‍डो में विशेष कार्ययोजना बनाकर शिविर आयोजित किये जाने के निर्देश कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा दिये गये थे। इसी तारतम्य में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कोलारस में केंसर रोग परिक्षण एवं निदान शिविर आयोजित किया गया। 

शिविर में सर्व प्रथम स्वागत वक्तव्य देते हुए आलोक एम इंदोरिया ने कहा कि केंसर रोग का नाम सुनकर ही लोग भयभीत हो जाते है। इस रोग से डरने की आवश्यकता नही है। यदि इस रोग की समय पर पहचान कर ली जाये तो इसका उपचार संभव है। तथागत् फाउडेशन इस दिशा में आप सभी के सहयोग से उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। निश्चित रूप से आने वाले समय में इसके सुखद परिणाम सामने आयेगे। 

शिविर में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि जन स्वास्थ के लिए यदि क्षेत्रवासियो को कोई भी सेवा की आवश्यकता हो तो वह तत्पर रहेंगे। शिविर को एसडीएम एम.एल. अहिरवार ने भी संबोधित किया। 

शिविर में उपस्थित अतिथि एवं जन समुदा‍य का अभार प्रदर्शन प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अल्का त्रिवेदी द्वारा किया गया तथा संचालन अखिलेश शर्मा ने किया। 

शिविर में केंसर हॉस्पिटल ग्वालियर से आये मुख्य रोग विशेषक डॉ.अली, केंसर रोग विशेषज्ञ डॉ.जलज जैन, स्त्री रोग एवं केंसर रोग विशेषज्ञ डॉ.अनिता अग्रवाल ने रोगियो का परिक्षण किया। शिविर में महिला रोगियो की संख्या अधिक रही।

महंगी जांचें हुई नि:शुल्क
तथागत् फाउडेशन एवं जिला स्वास्थ समिति द्वारा आयोजित निशुल्क केंसर रोग निदान शिविर में केंसर के परिक्षण के लिए होने वाली महंगी जांचे भी नि:शुल्क की गई जिसमें विशेष रूप से महिलाओ में पाये जाने वाले स्तन केंसर की जांच के लिए मेमोग्राफी मशीन भी उपलब्धि कराई गई। 

शिविर में 25 महिलाओ ने कराई मेमोग्राफी जांच एवं 6 की हुई वायऑफसी जांच, एफ.एन.ए.सी. जांच 2, पेपस्मीयर जांच 25, सी.बी.सी. 25 जांचें नि:शुल्क की गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म