देवेन्द्र शर्मा बदरवास - कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोखरा में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई महिला को बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जहां महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया बदरवास थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और उक्त मामले में मार्ग कायम कर विवेचना शुरु कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार 25 जून की दोपहर लगभग 3 बजे कोलारस के बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोखरा की रहने वाली महिला राजबाई पत्नि हरिओम धाकड़ उम्र (35) अपने घर के बाहर बने टीनशेड में गाय के लिए चारा डाल रही थी इसी दौरान टीनशेड पर आकाशिय बिजली गिर गई जिससे महिला गंभीर रुप से घायल हो गई उक्त घायल महिला के परिजन उसे उपचार हेतु बदरवास स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए लेकिन जब तक उक्त महिला ने दम तोड़ दिया और स्वास्थ्य केन्द्र पहुंते ही डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
उक्त महिला की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से हो गई जिसके बाद समाज, ग्रामवासी तथा क्षेत्र के लोगो में शोक व्यक्त किया तथा कोलारस विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर है।