रन्नौद - कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली रन्नौद नगर की आदिवासी बस्ती में एक 5 साल की मासूम के साथ पडौस के एक युवक ने रेप की वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत पीडिता की मां ने पुलिस थाना रन्नौद में की जहां पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ रेप सहित पोस्कों एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार एक 5 साल की मासूम अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी आरोपी जगत सिंह आदिवासी (19) रन्नौद आदिवासी मोहल्ला उसे घर से टॉफी बिस्किट दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया और उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दे रहा था। तभी वहां पीडिता की मां आ गई और उसने आरोपी को मासूम के साथ रेप करते हुए रंगे हाथों पकड लिया। आरोपी मौके से भागा मां ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और पास्कों एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
इधर मासूम के घर से लापता होने के बाद बच्ची की मां सहित परिजन अपनी बेटी को तलाशने में लगे। रात करीब 11 बजे परिजन बच्ची को ढूंढते-ढूंढते एक खेत में पहुंचे। यहां बच्ची की आवाज को मां ने सुन लिया। मां तुरंत बेटी के पास पहुंची तो वहां मौजदू आरोपी भाग गया। बच्ची खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई थी। परिजन उसे तुरंत थाने लेकर गए, यहां से बच्ची को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है उसके खिलाफ़ पास्को सहित दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।