कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र का सर्वे हमारी टीम के द्वारा जारी है 6 चरणों में होने वाले सर्वे में पहले चरण के क्रम में विधानसभा मुख्यालय कोलारस नगर का सर्वे सम्पन्न हुआ जिसमें कोलारस नगर से जब लोगो की राय ली गई तो लोगो ने चुनाव लडने वाले 6 उम्मीदवारों के नाम गिनाये जिन्हें प्रतिशत के आधार पर हमने क्रम से उन्हें स्थान दिया है बीते एक माह से जारी सर्वे रिपॉर्ट के आधार पर हमने दलों के नाम तथा जीतने वाले सम्भावित उम्मीदवार के नाम पूछे लोगो की राय में प्रदेश में करीब 18 वर्ष से भाजपा का शासन है मेहगाई से लोग त्रस्त है लोग प्रदेश में बदलाव की बात करते है साथ ही हिन्दुत्व के नाम पर देश में भाजपा की सरकार लाने की बात भी करते है प्रदेश में अगली सरकार जिसकी होगी यह तो हम नहीं कह सकते किन्तु मेहगाई के मुददे पर लोग प्रदेश की सरकार को नाराज दिखाई दिये।
लोगो ने अपनी राय में कहा कि मध्यप्रदेश से सस्ता डीजल पैट्रोल पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में है, मध्यप्रदेश से वेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य दिल्ली प्रदेश में है, मध्यप्रदेश से सस्ता गैस सिलेन्डर राजस्थान में है, पंजाब में महिलाओं के लिये निशुल्क बसों से यात्रा है जबकि मध्यप्रदेश में नहीं है ऐसे अनेक विन्दुओं की तुलना लोगो ने मध्यप्रदेश सरकार से की और माना की मध्यप्रदेश विकास में पीछे होने के साथ - साथ मेहगाई में सबसे आगे है जिसके चलते लोग प्रदेश की सरकार से नाराज दिखाई दिये।
जब कोलारस नगर के लोगो से पूछा गया कि कोलारस से किस दल का प्रत्याशी चुनाव में आगे रह सकता है इस पर लोगो ने कहा कि प्रत्याशी की घोषणा के बाद ही हम तय करेंगे कि कोलारस नगर से कौनसा दल आगे रहेगा चुनाव मैदान में आने वाले सम्भावित उम्मीदवारों के नाम पूछे गये तो कोलारस नगर के लोगो ने सबसे ज्यादा पसंद विपिन खैमरिया के नाम को बताया दूसरे नम्बर पर जीतेन्द्र जैन का नाम निकलकर कोलारस नगर के लोगो की जुवान से निकलकर सामने आया तीसरे नम्बर पर विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी का नाम कोलारस नगर के लोगो ने बताया चौथे नम्बर पर नाम पूर्व विधायक महेन्द्र यादव का निकलकर सामने आया पाचवे नम्बर पर देवेन्द्र जैन का नाम निकलकर सामने आया और छटवे नम्बर पर हरवीर सिंह रघुवंशी का नाम कोलारस नगर के लोगो के द्वारा बताया गया यह नाम हमारी टीम द्वारा बीते एक माह के दौरान कोलारस नगर में किये गये सर्वे के आधार पर निकलकर सामने आया जिसमें कोलारस नगर के 15 वार्डो के करीब एक हजार से अधिक लोगो की राय इस प्रकार सामने आई।
Per hit bus Jinke man Mahi teen kar Jaag durlabh kachhu Nahin Jay Shri Ram
जवाब देंहटाएंVipin khemariya
जवाब देंहटाएं