योग और पर्यावरण का गहरा नाता है - प्राचार्य दिलीप विश्वकर्मा - Badarwas



निकुल सुमन, अरुण जाटव, काजल जाटव, विश्वास सुमन का योग ओलंपियाड शिवपुरी के लिए हुआ चयन


देवेन्द्र शर्मा बदरवास - शासकीय मॉडल स्कूल बदरवास मैं मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार बदरवास विकासखंड में योग ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया जिसमें कक्षा 6 से 10 तक के छात्र छात्राओं को सम्मिलित करना था आज यह प्रतियोगिता मॉडल स्कूल में संपन्न हुई जिसमें 5 विद्यार्थियों का चयन जिला स्तर की योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए हुआ निकुल सुमन, अरुण जाटव काजल जाटव, विश्वास सुमन, अंजली सुमन, जिसमें मुख्य अतिथि प्राचार्य दिलीप विश्वकर्मा रहे एवं विशिष्ट अतिथि कुलदीप  ग्वाल, कपिल परिहार, वर्षा मैडम एवं बदरवास ब्लॉक योग प्रभारी मुकेश शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत जन गण मन से हुई तत्पश्चात सूक्ष्म यौगिक प्रार्थना की गई। सरस्वती वंदना से कार्य क्रम की शुरुआत की गई सभी छात्र छात्राओं को प्रतियोगिता के बारे में अवगत कराया गया सौभाग्य से 5 जून पर्यावरण दिवस भी है प्राचार्य दिलीप विश्वकर्मा ने कहां कि हमें योग के साथ-साथ पर्यावरण पर भी ध्यान देना चाहिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए जिससे हम खुली हवा में स्वच्छ वातावरण में योग कर सकें स्वास्थ्य रह सकें हमें वातावरण को स्वच्छ बनाना है और नियमित योग के लिए करतसंकल्पित रहना है शिक्षक कुलदीप ग्वाल ने भी बहुत अच्छी बातें बच्चों से शेयर की हमें दूरदर्शन दूर व्यसन से दूर रहना है और नियमित योग करना है जिससे हम एक अच्छे नागरिक बन सके शिक्षक कपिल परिहार ने बहुत कम शब्दों में योग की महिमा बताते हुए छात्र-छात्राओं को बताया कि हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए और सात्विक भोजन करना चाहिए जिससे हम स्वस्थ रहेंगे तो अच्छे कार्य कर सकेंगे। प्रतियोगिता संपन्न होने पर आभार व्यक्त मुकेश शर्मा योग शिक्षक ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म