मनरेगा के काम में मशीनों का इस्तेमाल रोजगार सहायक फर्जी हाजिरी भर कर डकार रहे हैं लाखों रुपए - Badarwas



आदिवासी सरपंच होने के चलते दबंगों के हाथ में किशनपुर ग्राम पंचायत



देवेन्द्र शर्मा बदरवास - कोलारस जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत किशनपुर में मनरेगा योजना के तालाबों में भारी भ्रष्टाचार चल रहा है आदिवासी सरपंच की जगह दबंग सरपंची चलाने वाले की सह पर रोजगार सहायक शिवराज धाकड़ खुलेआम मशीनों से करा रहे हैं तालाब निर्माण।

मामला कोलारस जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत किशनपुर में आदिवासी सरपंच होने के चलते इसका फायदा दबंग रोजगार सहायक शिवराज धाकड़ उठा रहे हैं मनरेगा योजना में स्वीकृत हुए तालाब में सरपंच, रोजगार सहायक मजदूरों से काम ना करा कर सीधे मशीनों से तालाब का निर्माण कराया जा रहा है जिससे शासन की महत्वकांक्षी योजना मनरेगा को रोजगार सहायक शिवराज धाकड़ खुलेआम पलीता लगाते दिख रहे हैं फर्जी हाजिरी डालकर मौके पर जेसीबी चलाई जा रही है लाखों रुपए में बनने वाला तालाब मैं महज ही एक लगभग लाख रुपए में बनकर तैयार हो जाता है बकाया रुपए को आपस में बंदरबांट कर लिया जाता है ऐसे भ्रष्ट लोगों पर सरकारी तंत्र भी फेल हो जाता है क्योंकि इस भ्रष्टाचार का कुछ हिस्सा  भी इनको मिलता है इसी कारण जनपद पंचायतों में भ्रष्टाचार चरम पर है होता है।


इनका कहना है

शिवराज सिंह यादव सचिव ग्राम पंचायत किशनपुर मनरेगा में मशीनों से काम नहीं करा सकते और रोजगार सहायक जो काम करा रहे हैं बिल्कुल गलत है मेरी इसमें सहमति नहीं है मुझे इस कार्य की जानकारी उन लोगों ने नहीं दी है आपके द्वारा डाली गई वीडियो से मुझे जानकारी मिली है यह लोग तो मेरी नोकरी को भी दांव पर लगा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म