साली से अवैध संबंध के चक्कर में पत्नि की निर्वस्त कर की मारपीट - Kolaras



कोलारस - कोलारस परगने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थाना इंदार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गागौनी चक्क के रास्ते में पति ने अपनी पत्नि के साथ बीच रास्ते में बेरहमी से निर्वस्त कर मारपीट की दी अपनी साली के प्रेम प्रसंग के चलते अपनी पत्नि के साथ ही मारपीट।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा जाटव पत्नि हल्के जाटव उम्र करीब 30 साल निवासी गागौनी चक्क थाना इंदार अपने भाई की शादी में पूरा परिवार जिसमें महिला के दो बच्चे व पति भी शामिल होने आये हुये थे पति ने महिला से पूर्व में ही बोल दिया था कि तुझे अपने साथ तेरी छोटी बहन को भी लेकर आना है लेकिन भाई की शादी के बाद जब महिला एवं उसके पति की बदाई की गई तो महिला के परिजनों से छोटी बहन को साथ जाने से रोक लिया और इस बात से नाराज पति ने महिला के साथ बीच रास्ते में ही बेरहमी के साथ मारपीट की दी मारपीट के दौरान दोनो बच्चें साथ थे।

महिला का कहना है कि उसके भाई की शादी 30 मई की थी तथा उसकी शादी को करीब 10 वर्ष पूर्ण हो चुके है उसके पति द्वारा उसके साथ कई बार मारपीट की गई है किन्तु इस बार महिला के साथ उसके पति द्वारा बेरहमी के साथ निर्वस्त कर मारपीट की गई जिससे महिला की हालत गम्भीर है और उसका उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है महिला को जिला चिकित्सालय में उसके सास और ससुर द्वारा भर्ती कराया गया है। 

महिला के पति की अपनी साली के ऊपर गंदी नजर थी और वह उसके प्रेम प्रसंग भी पड़ गया था महिला के द्वारा अपने घर वालों से बोला गया था कि उसकी छोटी बहन को उसके साथ भेज दिया जाये परन्तु महिला के परिजनों ने विदाई के बाद छोटी बहन को भेजने से इंकार कर दी इससे गुस्साये पति ने महिला के साथ मारपीट कर दी महिला का पति हॉस्टल में खाना बनाने का कार्य करता है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म