देवेन्द्र शर्मा बदरवास - बदरवास खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा चल रहे समर कैंप के समापन के अवसर पर कैंप में दौड़ ,रस्सी कूद, योग, प्राणायाम ,तार्किक शक्ति के प्रशिक्षण आदि कई प्रकार के क्रियाकलापों का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया उसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक कपिल परिहार और कार्यक्रम के विशेष अतिथि मांडल स्कूल के प्राचार्य दिलीप विश्वकर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती वर्षा कबीरपंथी कार्यक्रम संयोजक के रूप में मंच पर उपस्थित रहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कपिल परिहार ने बताया कि यह समर कैंप वर्षभर विद्यार्थियों में फुर्ती और जोश भरने का काम करेगा और विद्यार्थी शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी समर कैंप के द्वारा स्वस्थ रहेंगे और यह समर कैंप बच्चों की दिनचर्या में परिवर्तन लाने के लिए आयोजित किया जाता है। जिससे विद्यार्थी अपने दैनिक दिनचर्या में शारीरिक और मानसिक अभ्यास को करना प्रारंभ करेंगे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दिलीप विश्वकर्मा जी ने समर कैंप की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हम सभी तत्पर पर हैं। और जो भी आवश्यक होगा वह हर प्रकार का सहयोग हम सभी शिक्षक बंधु और विद्यालय परिवार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव करता रहेगा ।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती वर्षा कवीरपंथी द्वारा मंचासीन अतिथि और सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक के द्वारा मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।