स्वच्छ कोलारस स्वच्छ भारत का दिया संदेश, पर्यावरण संरक्षण को लेकर कोलारस में निकाली भव्य रैली - Kolaras



कोलारस - दून पब्लिक स्कूल शिवपुरी एवं रेडिऐन्ट आई.टी.आई कॉलेज शिवपुरी के संयोजन में नगर पालिका परिषद कोलारस के सहयोग से नेहरू पार्क कोलारस में साफ-सफाई की गई तथा स्थानीय बच्चों ने “स्वच्छ कोलारस स्वच्छ भारत” विषय पर पेंटिग प्रतियोगिता में भागीदारी कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

कपडे के थैले एवं डस्टविन बांटते हुए रैली का हुआ आयोजनः

नेहरू पार्क से बस स्टेण्ड कोलारस तक स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया जिसमें एस.डी.एम अहिरवार जी,टी.आई मनीष, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, पत्रकार विवेक व्यास, पत्रकार रोहित वैष्‍णव, विक्रम व्यास, इंजी.हर्षित गुप्ता, मुकेश गौड़ पत्रकार, पार्षद राम सरैया, भानू जाट सहित अन्य पार्षदों ने बाजार के दुकानदारों एवं चार ढेले वालों को कपडे के थैले बांटे तथा डस्टविन उपलब्ध करायें और समझाइस दी कि सिंगल यूज पॉलीथीन के इस्तेमाल न करें कपडे के थैले का उपयोग करें कचरा डस्टविन में डाले। नगरपालिका की कचरा गाडी में कचरा डाले। रैली में दून स्कूल एवं रेडिऐन्ट का स्टाफ स्वच्छता के संदेश वाली तख्तियां एवं बैनर लेकर चल रहे थे। 


कोलारस को स्वच्छ सुंदर बनाऐंगेः- रविन्द्र शिवहरे

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे ने दून पब्लिक स्कूल व रेडिऐन्ट की इस अभिनव पहल की सराहना की तथा कहा कि हम भी अपने स्तर से प्रयास कर रहे है कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा आरम्भ किए गए स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत शीघ्र ही कोलारस को स्वच्छ-स्वस्थ्य व संुदर बनाऐंगे।

नेहरू पार्क में रोपे पांच पौधे विक्रम व्यास करेंगें देख-रेखः

पार्क में पांच पौधे रोपे गए जिन्हें नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, इंजी.हर्षित गुप्ता, विवेक व्यास पार्षद गण द्वारा रौपा गया इन पौधों के देख-रेख की जिम्मेदारी विक्रम व्यास उर्फ ढपली ने ली । 

पेटिंग प्रतियोगिता के विनर को मिले पुरूस्कारः-

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एस.डी.एम अहिरवार द्वारा प्रतियोगिता मे विजयी छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार प्रदान किए गए पुरूस्कृत छात्र-छात्राओं में यशस्वी शर्मा, सार्थक गुप्ता, सुरभि जैन,समर्थ गुप्ता, नैतिक,आर्यन ओझा आदि ने पुरूस्कार प्राप्त किये। कार्यक्रम का संचालन अखलाक खान ने किया एवं आभार दून पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर शाहिद खान ने व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म