बदरवास - शारीरिक महाविद्यालय जिला शिवपुरी में योग ओलंपियाड प्रतियोगिता जिला स्तरीय आयोजित की गई। जिसमें शिवपुरी ब्लॉक एवं बदरवास ब्लॉक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया ।यह प्रतियोगिता मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में महेंद्र सिंह जी तोमर महोदय के निर्देशन में संपन्न हुई ।जिसमें बदरवास के छात्र अरुण जाटव, विश्वास सुमन, छात्राएं निकुल सुमन, काजल जाटव, अंजलि सुमन ने भाग लिया। यह जानकारी के लिए बता दें की सभी का चयन संभाग स्तरीय योग ओलंपियाड के लिए हुआ है ।यह प्रतियोगिता दिनांक 8 जून को शारीरिक महाविद्यालय शिवपुरी में आयोजित की जाएगी ।सीएम राइज विद्यालय की छात्रा काजल जाटव ने विद्यालय का नाम रोशन किया है ।बदरवास से मुकेश शर्मा के मार्गदर्शन और वर्षा कबीरपंथी के मार्गदर्शन में बच्चों ने यह सफलता हासिल की है ।सभी शिक्षकों प्राचार्य महेंद्र गुप्ता सर एवं दिलीप विश्वकर्मा जी ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सीएम राज विद्यालय बदरवास की छात्रा काजल जाटव का योग ओलंपियाड संभाग के लिए हुआ चयन - Badarwas
byThe Today Times
-