ग्वालियर - लंबे अरसे बाद सोमवार को ग्वालियर पहुंचीं यशोधरा राजे से मीडिया के लोगों ने कांग्रेस के दावे पर प्रतिक्रिया चाही तो उन्होंने इस सवाल पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने बस इतना कहा कि मेरे सीनियर और वरिष्ठ नेता हैं, जो इस पर सही जवाब देंगे। शिवपुरी जिले से लगातार बीजेपी छोड़ने और उन नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर प्रतिक्रिया पूछने पर यशोधरा बोलीं भारत में डेमोक्रेसी है, सबको स्वतंत्रता है, जिसे आना है वह आए और जिसे जाना है वह जाए।
ग्वालियर प्रवास पर पहुंचीं प्रदेश सरकार में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। यशोधरा राजे सिंधिया ने यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है। भोपाल खेल परिसर हो या फिर ग्वालियर खेल परिसर, यहां जो विकास कार्य हुए हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार खेलों को आगे बढ़ाने के लिए कितना कृत संकल्पित है। महिला रेसलर साक्षी मलिक द्वारा कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ अपनी लड़ाई अब सड़क से कोर्ट में लड़ने के सवाल पर यशोधरा ने कहा कि यह उनका निर्णय है वह कोर्ट जा रही हैं, अच्छी बात है।