डीबीटी सक्रिय खाते के लिए डाक विभाग द्वारा लगाए जा रहे हैं कैंप - Shivpuri


शिवपुरी - शासन की हर योजना का लाभ प्रत्येक हितग्राही को मिले इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है। विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को आर्थिक सहायता दी जाती है और इस राशि के लिए लोगों को परेशान ना होना पड़े इसलिए यह व्यवस्था की गई है कि डीबीटी के माध्यम से संबंधित के खाते में राशि पहुंचाई जाती है। अभी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और लाड़ली बहना योजना के तहत डीबीटी सक्रिय खाते के लिए अभियान चलाकर काम किया जा रहा है।

इसमें डाक विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए काम कर रहा है। डाक विभाग द्वारा डीबीटी सक्रिय खाते के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के डीबीटी इनेबल्ड खाते खोलने, निष्क्रिय खातों को सक्रिय करने एवं आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करने का कार्य किया जा रहा है। इसमें 100 से अधिक डाक कर्मियों द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म