कोलारस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में सिंधिया पर जमकर बरसे अजय सिंह - Kolaras


कोलारस - कोलारस के होटल फूल राज में कांग्रेस प्रभारी अजय सिंह ने कांग्रेस के मूल कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक ली।

बैठक में चुनाव प्रभारी कांग्रेस नेता अजय सिंह ने सिंधिया पर तज कस्ते हुये कहा कि जो धोका देकर जोड गये उनकी पूरानी आदत है और जो उनके साथ गये वह खूद परेशान है कि भाजपा उनके लिये टिकिट देगी या नहीं और यदि देती है तो वह जीत पायेगे या नहीं क्योंकि इस वक्त भाजपा में टिकिट की रेस में दर्जनों की संख्या में प्रत्याशी है जो एक दूसरे की टांग खिचने पर तुले हुये है भाजपा में गुटवाजी है कांग्रेस में नहीं कांग्रेस में सिर्फ और सिर्फ एक ही प्रत्याशी नजर आ रहा है वो कमल नाथ है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लाडली बहना के नाम पर वोट व सुखियां बटोरने के लिये प्रदेश की बहनों को 1000 रू. प्रति माह का देने का बादा किये है वह पूरा होगा या नहीं इस चंदा में प्रदेश की बहन परेशान है क्योंकि भाजपा सरकार के मुखिया बने बैठे शिवराज सिंह जो कहते है वह करते नहीं और कांग्रेस की सरकार जो कहती है वह करती है क्योंकि जब पिछली बार कांग्रेस सरकार ने गरीब किसानों से बादा किया था कि उनका कर्जा माफ किया जायेगा तो जैसे कर्जा माफ होने लगा सिंधिया ने अपनी ही पार्टी के साथ गद्दारी कर के सरकार को गिरा दिया जो सिंधिया कांग्रेस में महाराज बने हुये थे वही भाजपा में भाईसाब बन चुके है। 

बैठक में कांग्रेस के करैरा विधायक प्रागीलाल जाटव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान तथा जिला प्रभारी रश्मि पबार शर्मा सहित कोलारस ब्लॉक अध्यक्ष अशोक शर्मा, बदवास ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एड.घनश्याम पाठक, कांग्रेस नेता मोहन अग्रवाल, भानू पारीक, रफीक खान, निश्चय भार्गव तथा इस मौके पर भाजपा के रामनिवास भार्गव द्वारा कांग्रेस की सदस्‍यता ली आदि सहित एक सैंकडा से भी अधिक की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।  


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म