ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन - Kolaras



कोलारस - खेल और युवा कल्याण विभाग शिवपुरी द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2023  मल्टीपरपज स्टेडियम कोलारस में आयोजित किया गया, जिसमें करीब 1 सैकड़ा प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रतिभागियों को जूडो प्रशिक्षण जूड़ो कोच जितेंद्र चौरसिया द्वारा दिया गया। 

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण के समापन समारोह के दौरान  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोलारस मोतीलाल अहिरवार द्वारा रघुवंश सिंह भदोरिया पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं डॉक्टर केके खरे खेल और युवा कल्याण अधिकारी शिवपुरी द्वारा संयुक्त रूप से दिये प्रमाण पत्र को, जूड़ो प्रतिभागियों को देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम श्री अहिरवार ने प्रशिक्षणार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल की महत्ता को समझाया। 

विदित हो कि जूड़ो कोच जितेंद्र चौरसिया द्वारा पिछले दो वर्षों से करीब आधा सैकड़ा से अधिक बच्चों को लगातार जूड़ो की ट्रेनिंग दी जा रही है। इनके ट्रेंड बच्चे इंदौर, भोपाल आदि शहरों में अपना परचम लहरा आये हैं। जून माह में इनके जूड़ो ट्रेंड बच्चे इंदौर में होने वाली प्रतियोगिता में भी भाग लेंगे, जिसकी तैयारी में चौरसिया कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ग्रीष्मकालीन शिविर में जूडो खेल में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों में लक्ष्मी राठौर, प्राची जाटव, हर्षिता मिहौरिया, काम्या मिहौरिया, साक्षी शर्मा, विकास खंगार, देव शर्मा, मनजीत जाट, काजल परिहार, साक्षी शर्मा, अनिरुद्ध, श्रुति शर्मा, सक्षम शर्मा, मानव धाकड़, काजल चौहान, रश्मि जाट, देव राठौर, पार्थ चौरसिया, अजय भार्गव, तरुण तंवर, हर्षिता दांगी, प्रवीण जाटव, नैना शर्मा, सुनैना शर्मा, अमृता लोधी, प्रियंका भार्गव, आशीष सिंह आदि शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म