शिवम पाण्डेय शिवपुरी-शिवपुरी जिले के अंतर्गत खनियाधाना थाना प्रभारी शिवपुरी थाना प्रभारी धनेंद्र भदोरिया द्वारा अपराधियों लगातार धरपक्कड़ जारी है थाना प्रभारी भदौरिया खनियांधाना में अपनी आमद देने के साथ ही मादक पदार्थ और अवैध आर्म्स में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही देखने को मिल रही है।
शिवपुरी जिले में थाना प्रभारी धनेन्द्र सिंह भदौरिया अपनी आमद देने के साथ ही शिवपुरी पुलिस टीम को एक से बढ़कर एक बड़ी सफलताएं हाथ लग रही है आज एक बार फिर खनियाधाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से मुम्बई से चन्देरी सफ्लाई होने जा रही एमडी ड्रग्स की खेफ मुंबई के अंतर्राज्जीय सप्लायर
निसार जुबेर खान के साथ पुलिस ने बुधना नदी के पास चेकिंग पॉइंट लगाकर ड्रग खपाने की तैयारी राजफाश किया है जानकारी के अनुसार आरोपी निसार जुबेर खान पुत्र जुबेर खान उम्र 39 साल निवासी रुम नम्बर 227 साई बाबा झोपड़ पट्टी डोगरी कश्मीरा रोड़ मुम्बई महाराष्ट्र के कब्जे से 17 लाख एमडी ड्रग पारदर्शी सफेद एमडी ड्रग्स पकड़ी है आरोपी से पूछताछ में कई गंभीर खुलासे हुए हैं आरोपी पर मुंबई में भी कई एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज है पुलिस द्वारा आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 307/2023 धारा 08/22 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है।
इसके पहले भी इंदौर शहर में रहते हुए भदोरिया ने कई प्रकार के बड़े-बड़े गुंडे बदमाशों को धूल चटाई है जहां एक और भू माफियाओं को सबक सिखाया है वहीं दूसरी ओर गुंडे बदमाश इनके नाम से थरथर कांपते थे हवालात से भागे एक आरोपी को तो पैरों में गोली भी मारी गई थी जिसके उपरांत उसके परिवार वालों ने भी बहुत हो हल्ला मचाया था मगर उसके बाद भी सच को कोई झुठला नहीं सका आरोपी को कड़ी सजा मिली वहीं दूसरी ओर भू माफियाओं के हौसले पास्ता किये टीआई भदौरिया अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटे आज भी शिवपुरी जिले में कई अपराधियों को धूल चटा रहे हैं टीआई धनेन्द्र सिंह भदौरिया अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक है अपराधियों में खौफ पैदा करते हैं और उसी का फल है कि शिवपुरी में सबसे बड़ी अपराधिक गतिविधि मैं सफलता हासिल की।
Tags
shivpuri