दून पब्लिक स्कूल की अभिनव पहल
कोलारस - मध्य प्रदेश में विकासखंड स्तर पर कोलारस को स्वच्छता में प्रथम स्थान पर लाने के लिए देश के प्रतिष्ठित दून पब्लिक स्कूल की शिवपुरी शाखा एवं रेडिऐंट कॉलेज द्वारा नगर परिषद कोलारस के सहयोग से ‘‘स्वच्छ कोलारस, स्वच्छ भारत’’ अभियान का आयोजन दिनांक 12 जून सोमवार को सायं 5 बजे से किया जा रहा है ।
उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम एप्रोच रोड स्थित नेहरू पार्क में साफ सफाई कर वृक्षारोपण किया जाएगा। इसके पश्चात पार्क मैं 4 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए स्वच्छता एवं पर्यावरण पर ड्राइंग प्रतियोगिता रखी गई है। तत्पश्चात कोलारस शहर के समस्त जागरूक नागरिकों एवं बच्चों को साथ लेकर एक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली जाएगी जिसके अंतर्गत व्यापारी एवं दुकानदारों को दून पब्लिक स्कूल एवं कॉलेज के सहयोग से डस्टबिन व कपड़े के थैले वितरित किए जाएंगे और उनसे कोलारस को स्वच्छ रखने की अपील की जाएगी ।
रैली का समापन बच्चों को पुरस्कार वितरण के साथ होगा
कोलारस नगर परिषद के अध्यक्ष, पार्षदगण एवं पदाधिकारी, समस्त चिकित्सकगण, पत्रकारगण, स्थानीय समाजसेवियों एवं नागरिकों की सहभागिता इस रैली में रहेगी सभी ने कोलारस नगर को स्वच्छ, स्वस्थ्य एवं सुंदर बनाने हेतु भागीदारी की अपील की है।