
कोलारस - कोलारस विधानसभा मुख्यालय है यहां कि अनाज मंडी जिले की सबसे बड़ी अनाज मंडी है यहां से व्यापारी प्रतिदिन बाहर जाते है कोलारस में जितने भी ट्रेने रूकती है सभी में पर्याप्त यात्रियों का कोलारस से बाहर आना जाना बना हुआ है कोलारस में अभी भी करीब आधा दर्जन सुपर फास्ट ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं है जिसमें पंजाब जाने वाली ट्रेनों से लेकर महाराष्ट्र की ओर जाने वाली ट्रेनों के स्टॉपेज कोलारस में नहीं है जबकि कोलारस से छोटे स्टेशन रूठयाई के साथ मुंगावली में लगभग अधिकांश ट्रेनों का स्टॉपेज है कोलारस क्षेत्र के व्यापारी भाईयों एवं सिक्ख समाज के लोगो ने क्षेत्रीय सांसद डॉ.केपी यादव जोकि रेल्वे बोर्ड के सदस्य भी है उनसे कोलारस से होकर गुजरने वाली करीब आधा दर्जन सुपर फास्ट ट्रेनों के स्टॉपेज कोलारस में प्रारम्भ कराने की मांग की है पूर्व में भी कोलारस के लोगो की मांग पर कई ट्रेनों के स्टॉपेज सांसद केपी यादव करा चुके है उनकी घोषणा में से 6 में से 5 ट्रेनों ने कोलारस में रूकना प्रारम्भ भी हो चुकी है इसी वर्ष विधानसभा के चुनाव होना है और अगले वर्ष लोक सभा के चुनाव लोगो की मांग पर सांसद डॉ. केपी यादव ने ध्यान दिया और रूठयाई, मुंगावली, डवरा रेल्वे स्टेशनों की तरह कोलारस में सुपर फास्ट ट्रेनों के स्टॉपेज जल्द प्रारम्भ कराये तो इसका लाभ आने वाले चुनावों में भाजपा को मिल सकता है।