प्रेमी के साथ भाग रही पत्नि को पति ने रंगे हाथो पकडकर प्रेमी सहित पीटा - Kolaras



कोलारस - कोलारस नगर रविवार को हुआ हाई वॉल्टेज ड्रामा - प्रेमी के साथ रविवार को घर से भाग रही पत्नी को पति ने पकड़ लिया और बाजार में ही दोनों की जमकर पिटाई कर दी इसी बीच मौका मिलते ही प्रेमी वहां से भाग निकला जिसका वीडियो लोगों ने बना लिया। पत्नी पति की शिकायत करने थाने पहुंची जिसके बाद पुलिस द्वारा पति को थाने बुलाया गया और सारा मामला सामने आने के बाद परिजनों व रिश्तेदारों के समक्ष कराया दोनों के बीच समझौता बताया गया है कि पत्नी तीन बच्चों की मां है और उसका पति से बीते महीनों से मनमुटाव चल रहा था जिसके चलते देखने को मिला दोनो का यह हाई वॉल्टेज ड्रामा।


कोलारस थाने में पत्नि-पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंची तो पुलिस ने पति को थाने बुलाया

बाजार में हुई मारपीट के बाद पत्नी पति की शिकायत दर्ज कराने कोलारस थाने पहुंची। जिसकी शिकायत पर पति को थाने बुलवाया गया। इसी दौरान पति ने बताया कि पत्नी का प्रेमी युवक गोरा गांव का रहने वाला है। शनिवार की दोपहर मेरी पत्नी से वह मिलने आया था। मेरे तीन बच्चे हैं। पत्नी का प्रेमी उससे मोबाइल की सिम की अदला बदली कर रहा था यह घटना मेरे बेटे ने देख ली थी। शाम को जब में घर वापस आया तो मेरे बेटे ने मुझे सारी बात बता दी थी। जब मैंने अपनी की पत्नी से इस बारे में बात करना चाही तो मेरी पत्नी ने मुझे से झगड़ा शुरू कर दिया था।

मैंने गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर हाथ उठा दिया था। इसके बाद में घर से बाहर चला गया था। इसी दौरान मेरी पत्नी अपने प्रेमी के साथ बच्चों को घर छोड़ कर भाग रही थी। मुझे जानकारी मिली कि मेरी पत्नी को मार्च माह में प्रेमी युवक ने मोबाइल दिया था। तभी से मेरी पत्नी मोबाइल से उस युवक से फोन पर बात कर रही थी।



कोलारस थाने परिजनों व रिश्तेदारों के समक्ष हुआ समझौता

पति/पत्नि एक दूसरे की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे कोलारस थाने जहां पति का कहना था कि अगर उसकी पत्नी सब कुछ भूल कर अपने बच्चों के साथ रहना चाहे तो वह उसे अब भी रखने को तैयार है तो वही पत्नी का कहना था कि मेरा पति मेरे साथ मारपीट करता है इसी कारण में अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती हॅू इसके बाद कोलारस पुलिस व परिजनों, रिश्तेदारों के बीच काफी समझाइश के बाद कोलारस में मामला रफा-दफा करवा दिया गया।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म