कोलारस - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले लुकवासा स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को अपनी मां का इलाज कराने आए दो भाईयों का एक्सरा कराने को लेकर डॉक्टर से विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनो पक्षो ने एक-दूसरे से अभद्रता व गाली-गलौंच की किसके बाद में पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर दोनो भाईयो पर केस दर्ज किया है वहीं दूसरे पक्ष ने भी शिकायती आवेदन दिया है निवासी दीपक रघुवंशी व अभिषेक रघुवंशी सोमवार की सुबह अपनी मां राम दुलारी रघुवंशी (50) का इलाज कराने के लिए लुकवासा के अस्पताल पहुंचे यहां पर ड्यूटी डॉक्टर तपिश शिवहरे ने उन्हें गुना या शिवपुरी के जिला अस्पताल में एक्सरे कराने की बात कही इसी बात पर दोनों भाईयों का डॉक्टर से विवाद हो गया। दोनो पक्षों ने एक-दूसरे को धक्का-मुक्की करते हुए अभद्रता की बाद में मामला लुकवासा पुलिस चौकी पहुंचा तो पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर दोनो भाईयो पर शासकीय कार्य में बाधा व मारपीट का केस दर्ज कर लिया गया है।
जिसके बाद आज मगंलवार को लुकवासा स्वास्थ्य केन्द्र व कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाप द्वारा कोलारस एसडीएम मोतीलाल अहिरवार को ज्ञापन देते हुए उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिए दिया गया ज्ञापन।
चिकित्सकों द्वारा मगंलवार को भय के वतावरण में कार्य करने में असमर्थता के संबंध में कोलारस एसडीएम को दिया ज्ञापन -
दिए गए ज्ञापन के अनुसार में डॉ तपिश शिवहरे सोमवार 26 जून को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लुकवासा पर महिला मरीज रामदुलारी पत्नी अशोक रघुवंशी निवासी लुकवासा अपने पुत्र के साथ आई एक्सरा व अन्य चांज जोकि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लुकवासा पर उपलब्ध नही है, करने को कहने लगी व डॉ गोपाल डंडोतिया होमोपैथिक दवाओ को सवोदाने व छर्रे बताकर फेकते हुए मेरे पास आये और चिल्लाचोट करने लगे रिश्वत लेने व हरिसमेन्ट का झूठा आरोप लगाने लगे बात इतनी बड गई की हाथपाई पर गाली गलौच पर आ गई। देखते ही देखते उसने कम से कम 20-22 लोगो को बुला लिया और मुझे व मेरे समस्त स्टाफ के साथ मारपीट करने लगे व भविष्य मे मुझ पर हरिजन एक्ट व धारा 376 का झूठे केश मे फसवाने की धमकी दी गई।
थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पर मुझे व मेरे स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी जा रही है केश वापिस लेने हेतु दवाब बनाया जा रहा है। वरिष्ट नेताओ के फोन आ रहे है व दबाब बना रहे है।
एसडीएम कोलारस से किया आग्रह है -
1. उक्त FIR में आरोपियों के खिलाफ डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट में कार्यवाही संधारित कराई जावे।
2. समस्त विकासखण्ड में उपस्थिति चिकित्सको को समुचित पुलिस सुरक्षा प्रदान की जावे।
आरोपियो द्वारा उक्त चिकित्सक के लिखाफ भविष्य में वेश्यपूर्ण आरोपित करने की संभावना को ध्यान में रखते हुए उक्त प्रकरण में कार्यवाही संधारित की जावे।
मगंलवार को जनसुनवाही में पहुंचे 4 आवदेन
जनसुनवाही में चार आवेदन पहुंचे जहां दो का निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया गया वही दो अन्य आवेदन कोलारस एसडीएम के कार्यवाही क्षेत्र में ना होने के कारण संबंधित विभाग को भेज दिए गए।
इनका कहना है
उक्त दोनों भाइयों द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई है मुझे दोनो भाइयों से मेरे स्टाप द्वारा बड़ी मुस्किल से बचाया गया है उक्त एफआईआर में आरोपियों के खिलाफ डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट में कार्यवाही संधारित कराई जावे तथा समस्त विकासखण्ड में उपस्थिति चिकित्सको को समुचित पुलिस सुरक्षा प्रदान की जावे इस को लेकर आज मगंलवार को समस्त स्टाप द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है - डॉ. तपिश शिवहरे ।
वही दूसरे पक्ष का कहना है कि उक्त डॉ. तपिश शिवहरे द्वारा हमारी मां व हमारे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गली गलोच की गई उनके व्यवहार का यह पहला कैस नहीं है उनके द्वारा जहा भी रहे हैं वही विवाद करते है उनके द्वारा शिवपुरी भी विवाद तो वही बदरवास में भी विवाद हुआ था यह मामला यही शान्त नहीं हुआ लुकवासा में भी यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी उनके द्वारा अन्य लोगों के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर विवाद हुआ है - रघुवंशी लुकवासा ।
इनका कहना है -
अपनी मां का इलाज कराने आए दो भाईयों और लुकवासा स्वास्थ्य केन्द्र स्टाप के साथ हुए विवाद में पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है आगे की कार्यवाही जांच के बाद की जाएगी - कोलारस एसडीएम मोतीलाल अहिरवार ।