कोलारस - नगरीय क्षेत्र कोलारस में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पात्र महिला आवेदकों के स्वीकृति पत्र वितरित किये जा रहे है, नगरीय क्षेत्र कोलारस में नगर परिषद एवं महिला एवं वाल विकास विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से नगर की प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्रों पर लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किये जा रहे हैं।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री संजय संजय श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि सशक्त नारी, सशक्त परिवार सशक्त समाज व महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये राज्य शासन द्वारा यह योजना बनाई गई है। जिससे हर घर हर परिवार की बहना शसक्त हो सके। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने आगे की जानकारी देते हुये बताया कि नगर परिषद कोलारस क्षेत्र की समस्त 26 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों का वितरण कार्य किया जा रहा है, जिन आवेदकों को स्वीकृति पत्र प्राप्त नहीं हुये हैं, वह अपनी समग्र आईडी लेकर आंगनवाड़ी से अपना लाड़ली बहना योजना का स्वीकृति पत्र प्राप्त कर सकती हैं।