कुटवारा निवासी लोधी दम्पत्ति के दुःखद निधन से हम सभी दुखी - जीतेन्द्र जैन - Kolaras



कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय राजनिति के रूप में काफी समय से प्रयासरत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जीतेन्द्र जैन गोटू भैया द्वारा कुटवारा निवासी राघवेन्द्र लोधी एवं उनकी धर्मपत्नि दोनो का गैस अग्नि कांड के बाद उपचार के दौरान दुःखद निधन हो गया परिवार के ऊपर से माता पिता दोनो का हाथ एक साथ उठ जाने से परिवार की हालत दुःखद है दुख की इस घड़ी में सरकार को परिवार की आर्थिक सहायता के साथ परिवार के वयश्क सदस्य को नौकरी देने की घोषणा करना चाहिये जिससे परिवार के बच्चों का उपचार एवं जीवन यापन हो सके दुख की इस घड़ी में सभी लोगो को आगे आकर परिवार को दुख सहन करने की प्रार्थना करना चाहिये संकट के समय में पत्ते वाला परिवार लोधी परिवार के साथ है हम ईश्वर से विनम्र प्रार्थना करते है कि उपचारत सदस्य को ईश्वर जल्द स्वास्थ्य करें तथा सरकार को भी आगे आकर परिवार की मदद करनी चाहिये।

इस घटना में 28 जून को घायल हुए राघवेंद्र लोधी ने उपचार के दौरान दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में दम तोड़ दिया था और अब उनकी पत्नी रानी लोधी ने बीते गुरुवार की रात सफरदरगंज अस्पताल में दम तोड़ दिया है वहीं बेटी काव्यांजलि लोधी का उपचार इसी अस्पताल में जारी है बेटी की हालात नाजुक बताई जा रही है। बताया गया है कि रानी लोधी के शरीर का आज दिल्ली में पोस्टमार्टम कराया गया है इसके बाद उनके पार्थिव देह को बदरवास जनपद के गृह ग्राम कुटवारा लाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

विदित हो कि रानी लोधी भाजपा नेता लोकपाल लोधी की भतीजी व शासकीय ठेकेदार सुदर्शन लोधी की बड़ी बहन थी। रानी लोधी के पति राघवेंद्र लोधी जो इस हादसे में दो रोज पूर्व जान गवा चुके थे वह पिरोठ पंचायत के सचिव थे। पति के निधन के बाद अब पत्नी के निधन की खबर मिलते ही गांव सहित परिवार और परिचितों में शोक की लहर है।

इधर हादसे का शिकार हुए पति-पत्नी अपनी जान गवा चुके है और बेटी अभी भी दिल्ली के सफरदरगंज अस्पताल में अभी मौत से जंग लड़ रही है। हालांकि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने थिंक गैस के एरिया प्रबंधक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। परंतु यह मामला भी महज परिजनों के दवाब में आकर किया है ,लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की हादसे के पीछे की वजह क्या है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म