कोलारस - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुटवारा निवासी राघवेन्द्र लोधी पुत्र ओमप्रकश लोधी का दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में सुबह उपचार के दौरान दुःखद निधन हो गया बता दे कि बिगत दिनों फतेहपुर रोड़ शिवपुरी में एक आगजनी कांड में पत्नी और बेटी सहित आग से झुलस गए थे जिन्हें शिवपुरी से बिरला हॉस्पिटल ग्वालियर रैफर किया गया जिसके बाद हालत में सुधार न होने के कारण उनको बिरला हॉस्पिटल ग्वालियर से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मद्द के बाद सफदरजंग हॉस्पिटल नई दिल्ली में एडमिट कराया था लेकिन काफी प्रयास के बावजूद सफलता हाथ नहीं लगी और आज बुधवार की सुबह उपचार के दौरान उनका दुःखद निधन हो गया का निधन हो गया राघवेन्द्र लोधी के दुःखद निधन पर लोगो ने की शोक संवेदना व्यक्त।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में - हरीश भार्गव, शीलकुमार यादव, विशोक व्यास, जयकुमार झा, मोनू प्रधान, रोहित वैष्णव, अनंत सिंह जाट, संजू शर्मा, दीपक वत्स, राजेश त्यागी, रामा धाकड़, राजाराम यादव, महेश ओझा, राजेश छारी, परमानंद लोधी, सुरेन्द्र लोधी, इन्द्रजीत लोधी, अरविन्द लोधी, राजेश मित्तल, वीरेन्द्र लोधी, शिवेन्द्र लोधी, सुनील लोधी, दिनेश गुप्ता सहित अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की।