ग्‍वालियर पुलिस ने गुम हुए 101 मोबाइल फोन खोजे - Gwalior



ग्‍वालियर - मध्‍यप्रदेश पुलिस का सायबर सेल ऑन लाइन ठगी पर अंकुश लगाने के सा‍थ-साथ चोरी गए अथवा गुम हुए मोबाइल फोन इत्‍यादि इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस को बरामद करने में अहम भूमिका निभा रहा है। इस क्रम में ग्‍वालियर पुलिस ने विगत दो माह में गुम हुए 101 मोबाइल फोन खोज निकाले हैं।

पुलिस अधीक्षक ग्‍वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल ने गुम हुए मोबाइल फोन की शिकायतों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इन आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए सायबर सेल की टीम ने गुम हुए मोबाईलों को सर्च कर 101 मोबाइलों को खोज निकाला है। लगभग 26 लाख 25   हजार रूपये कीमत के ये मोबाइल फोन पुलिस ने संबंधित लोगों को कार्यालय बुलाकर सुपुर्द भी कर दिए हैं। जिन लोगों के खोए हुए मोबाइल फोन वापस मिले हैं वो सभी बहुत खुश हैं और मध्‍यप्रदेश पुलिस की सराहना कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म