कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रसिद्ध सिद्ध स्थान ग्राम भाटी में स्थित भाटी सरकार मंदिर पर ग्यारह लाख ( 11 लाख) शिवलिंग निर्माण एवं शिवपुराण कथा का भव्य आयोजन 17 जुलाई सोमवार से किया जायेगा यह आयोजन पूज्य गुरुदेव भाटी सरकार के पावन सानिध्य में आयोजित होगा जिसमे की यजमानों द्वारा प्रतिदिन शिवलिंगों का निर्माण किया जाएगा एवं समस्त शिवलिंगों का आचार्यों द्वारा पूजन कराया जाएगा आयोजन में कथा वाचक ब्रजभूषण महाराज (वृंदावन वाले) रहेंगे आपको ज्ञात होगा की अभी तक मध्यप्रदेश के इतिहास में पूज्य देव प्रभाकर दद्दा जी द्वारा ही यह आयोजन आयोजित किए गए हैं।
अब पुनः इस कार्य को श्री भाटी सरकार द्वारा आयोजित करवाया जा रहा है इस बार श्रावण मास में पुरषोत्तम मास हैं तथा यह आयोजन पुरुषोत्तम मास में ही रखा गया है इसलिए इसमें शिवलिंग निर्माण का अनंत गुना फल बताया हैं क्योंकि शिव एवं पार्वती साक्षात इस समय पृथ्वी पर विचरण करते हैं इसलिए इस आयोजन में सम्मलित होकर पुण्य के भागी अवश्य बने यह आयोजन 17 जुलाई से 25 जुलाई 2023 तक आयोजित किया जाएगा जिसकी कलश यात्रा 17 जुलाई सोमवार की सुबह से एबी रोड लुकवासा से प्रारंभ होकर कथा स्थल भाटी सरकार धाम श्री हनुमान मंदिर तक पहुंचेगी।