युवक का अपहरण कर तलवे चटवाने के मामले में दो लोग गिरफ्तार, 2 अन्य आरोपियों की तलाश जारी - Gwalior



ग्वालियर में एक युवक का अपहरण कर उसके साथ जमकर मारपीट की गई थी और युवक से तलवे चटवाए गए थे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और पुलिस ने मुख्य आरोपी गोलू गुर्जर सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इस मामले में दो आरोपी अभी भी फरार हैं।

बता दें, शुक्रवार शाम चार आरोपियों ने युवक को किसी बहाने से बुलाकर उसका अपहरण किया और उसके बाद गाड़ी में बैठाकर उसके साथ जमकर मारपीट की और तलवे चटवाए। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया है, यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है। जहां 21 मई को झगड़ा हुआ था, जिसमें पीड़ित युवक ने आरोपी पक्ष की एक युवक की मारपीट की थी। उसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी गोलू गुर्जर सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही इस मामले में दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

इस पूरे मामले में आरोपी ने बताया है कि पीड़ित युवक मुरैना जिले के बामोर में अपने मामा के घर पर था। आरोपियों ने उसे फोन करके ग्वालियर की कलेक्टर के पास बुलाया जब युवक उनके पास पहुंचा तो चारों लोगों ने उसका अपहरण कर गाड़ी में बैठा लिया और उसके बाद हाइवे पर चलती गाड़ी में उसके साथ जमकर मारपीट की और गाली-गलौज करते हुए युवक से तलवे चटवाए। जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस सक्रिय हुई और पुलिस ने तीन टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए सक्रिय कर दी और 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म