कोलारस के देहरदा में संतान न होने तथा चरित्र संदेह के चलते भाजपा नेता ने की पत्नि की हत्या - Kolaras



कोलारस - कोलारस के ग्राम देहरदा सडक निवासी एक भाजपा नेता ने चरित्र संदेह के चलते अपनी पत्नि की गला दबाकर हत्या कर दी है मामला कोलारस अनुविभाग के लुकवासा चौकी क्षेत्र के ग्राम देहरदा सडक का है जहां सोमवार को एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने अपनी  पत्नि की गला दबाकर हत्या कर दी जिसके बाद आरोपी अपनी पत्नि सहित परिजनों के साथ लेकर कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र गये तथा यहां इस मामले को लेकर अस्पताल में हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलारस के ग्राम देहरदा सड़क निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता महेन्द्र रघुवंशी और उसकी पत्नि अलख कुमारी रघुवंशी उम्र करीब 46 साल के बीच पत्नि के चरित्र पर संदेह की बात को लेकर विगत 3 दिन से विबाद चल रहा था इस विबाद के चलते सोमवार को भाजपा नेता ने चरित्र संदेह के चलते हुये विवाद में अपनी पत्नि का गला दवा दिया इस घटना में अलख कुमारी की मौत के बाद परिजन उसे लेकर कोलारस अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



साथ ही बताया गया है कि सोमवार को पति महेन्द्र रघुवंशी ने पहले पुलिस को सूचना दी कि ग्राम के ही पवन रघुवंशी से उसका विवाद हो गया और पवन रघुवंशी के विबाद में उसकी पत्नि गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसके चलते वह उसे कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने देखा तो बताया कि उक्त महिला की मौत लगभग 6 घंटे पहले हो चुकी थी जिसके चलते पुलिस को मौके पर बुलाया गया और जिसके बाद पुलिस के संखा के खेरे में आरोपी आ गया क्योंकि आरोपी भाजपा नेता महेन्द्र यादव इस मामले में प्रेमी पवन रघुवंशी को आरोपी बनाने की फिराक में था परंतु पुलिस जब मौके पर पहुंची और जब डॉक्टरों से बात की तो डॉक्टरों ने बताया कि इस महिला की मौत तो लगभग 6 घंटे पहले ही हो गई है इस मामले में जब पुलिस ने देखा तो महिला के गले पर दबाने के निशान भी मिले साथ ही महिला के पति के हाथ पैरों में निशान मिले जिसके चलते पुलिस का संदेह पति पर गया और पति से जब पुलिस ने कडी तरह से पूछताछ की तो आरोपी टूट गया और उसने पुलिस के सामने अपनी पत्नि की हत्या की बात स्वीकार कर ली।

शादी के कई साल बाद नहीं थी संतान

बता दें कि आरोपी की शादी को कई साल गुजर गए थे लेकिन उन्हें संतान पैदा नहीं हुई थी इस कारण से भी आरोपी अपनी पत्नी से नाराज रहता था। आरोपी पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी कभी भी कहीं भी अपनी मर्जी से चली जाती थी। इससे मुझे उसके चरित्र पर शंका होने लगी थी लुकवासा चौकी प्रभारी रामराजा तिवारी ने बताया मृतिका विदिशा जिले की रहने वाली है उसके परिजनों की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

उक्त महिला बीते 3 दिन पहले अपने प्रेमी पवन के साथ खाटू श्याम भी घूमने गई थी जब महिला लौटकर आई तब से ही पति पत्नि के बीच इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था और सोमवार को इसी विबाद के चलते पति ने अपनी ही पत्नि की गला दबाकर हत्या कर दी इस मामले में पुलिस ने महिला का पीएम कराकर शव को परिजनों को सौप दिया तथा आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

इनका कहना है

आरोपी रघुवंशी ने अपना आरोप स्वीकार कर लिया है उसके द्वारा अपनी पत्नि की हत्या ग्राम के हित व्यक्ति के साथ चरित्र संदेह के चलते हुये विवाद में गला दबाकर हत्या करना स्वीकारा गया है हमने महिला का पीएम कराकर अंत्येष्ठि के लिये भिजवा दिया है तथा आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है - रामराजा तिवारी चौकी प्रभारी लुकवासा।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म