कोलारस - कोलारस अनुविभाग के लुकवासा क्षेत्र के लगभग 1 दर्जन से अधिक किसान जो कि विगत 20 वर्षों से अपने भू-अधिकार पट्टे के अमल के लिए तहसील कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के चक्कर लगाते लगाते अपनी चप्पलों को छना रहे थे।
उक्त किसानों की मांग को भाजपा जिला मंत्री हरियोम रघुवंशी लुकवासा सरपंच द्वारा केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के समक्ष भी रखा गया था जिसके बाद केन्द्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा तत्कालीन कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को आवश्यक निर्देश देते हुए किसानो के पट्टों को अमल किये जाने की बात कहीं गई थी।
जिसका निकारण उस समय तो नहीं किया गया परन्तु पुनः इस विषय में ध्यान देते हुये केन्द्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा तत्कालीन कलेक्टर को आवश्यक निर्देश दिये देते हुये पट्टों के आदेश पर अमल करने के लिए निर्देश दिए जिसके बाद तत्कालीन कलेक्टर द्वारा पट्टो ंके आदेश को अमल किये जाने के आदेश दिये गये।
किसानों के पट्टों के आदेश पर अमल न होने कि वजह से किसान भाई, शासकीय योजनाएं व अशासकीय योजनाओं जैसे किसान सम्मान निधि, अतिवृष्टि, सूखा राहत, बीमा सहित अन्य कई योजनाओं के लाभ से वंचित थे आज किसान भाइयों के आदेश पर अमल करवाया अब किसान सरकार की हर उस योजनाओं का लाभ ले सकेंगे जो किसान हितैषी सरकार द्वारा चलाई जा रही है।