कोलारस - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के लुकवासा के ग्राम अनंतपुर में दो बार नंदी एवं शिव प्रतिमा को किया खंडित भक्तो में आक्रोष व्याप्त।
जानकारी के अनुसार कोलारस परगना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अनंतपुर में भक्तगणों द्वारा एक बार खंडित मूर्ति नंदी एवं शिव प्रतिमा की पुनः ग्रामीणों की मदद से स्थापित कराया गया परन्तु ध्रुत लोगो द्वारा पुनः नंदी एवं शिव प्रतिमा को खंडित कर दिया गया।
बताया गया है कि 14 जुलाई को नंदी एवं शिव की प्रतिमा को खंडित किया था जिसकी एफआईआर लुकवासा चौकी में करा दी गई थी और भक्तों ने दोबारा खंडित मूर्ति को हटाकर उनकी जगह 17 जुलाई को दिन में नवीन नंदी एवं शिव की प्रतिष्ठा करवाई इसके तुरंत रात्रि में दूबारा से नंदी एवं शिव की मूर्ति को तोड़ दिया गया जिसकी सूचना लुकवासा चौकी प्रभारी को दे दी गई परन्तु लुकवासा पुलिस के नजर अंजार कर देने से शिव भक्तों सहित ग्रामीणों में लुकवासा पुलिस सहित अज्ञात आरोपियों के खिलाफ काफी रोष दिखाई दे रहा है साथ ही ग्रामीणों द्वारा शिव भक्तों का कहना है कि लुकवासा पुलिस हमारी शिकायत पर सिर्फ एफआईआर तो करती है लेकिन उस पर कोई अमल नहीं कर रही जिसके चलते ध्रुत लोगो द्वारा हमारे धर्म के प्रति हमारी ईश्वर की प्रतिमा को नष्ट कर रह हे फिर भी पुलिस कोई कदम नहीं उड़ा रही है इस लिये अगर पुलिस द्वारा जल्द इस विषय पर शक्त से शक्त कार्यवाही नहीं की गई तो हम लोग इसका जबाब आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को देंगे।