खनियांधाना पुलिस की सट्टा के खिलाफ कार्यवाही जुआ खेलने बालो से 7300 रुपये जप्त कर 4 आरोपी गिरफ्तार - Khaniyadhana



खनियांधाना शिवम पाण्डेय - थाना प्रभारी धनेन्द्र सिंह भदोरिया ने  खनियांधाना थाने की  कमान संभालते है क्षेत्र में माफियाओं और अपराधियों में रेत माफियाओं जुआँ, सट्टा मादक पदार्थों की तस्करी जैसे जैसे अवैध कारोबारो में संलिप्त माफियाओ लगातार कार्रवाई थाना प्रभारी भदोरिया के द्वारा देखने को मिल रही है आज पुलिस टीम के द्वारा एक बार फिर मटका सट्टा  के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही को अंजाम दिया है जानकारी के अनुसार मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रेतगोई मौहल्ला खनियाधाना मे कुछ लोग एक रुपये के बदले 80 रुपये का प्रलोभन देकर सट्टा खेल रहे है उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी थाना खनियाधाना धनेन्द्र सिह भदौरिया ने त्वरित टीम गठित कर मुखविर द्वारा बताये स्थाने पर दविस दी गई तो आरोपी 01. अमित पुत्र कपूरचन्द्र प्रजापति उम्र 25 साल निवासी पौठियाई 02. मोहम्मद अकरम पुत्र इस्माइल खान भाटी उम्र 47 साल निवासी बार्ड क्रमांक 13 व्यापारी मौहल्ला खनियाधाना 03. राजकुमार पुत्र श्री सेवक प्रजापति उम्र 26 साल निवासी पौठियाई खनियाधाना थाना खनियाधाना 04. शाहरूख पुत्र काले खान उम्र 18 साल निवासी बार्ड क्रमांक 01 खनियाधाना का होना बताया आरोपीगणो के कब्जे से कुल 7,300 रुपये व 12 अंक लिखी पर्चिया व चार डॉट पेन जप्त की गई आरोपीगणो के विरूध्द अपराध क्रमांक 337/2023 धारा 4 (क) एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म