देवेन्द्र शर्मा बदरवास - बदरवास शिक्षा विभाग के चार शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने पर बदरवास नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह कार्यक्रम शिक्षक बृजेश सुमन, गोपालपुरी गोस्वामी, घनश्याम जाटव, मदन श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व बीईओ केसी खटीक, कन्या उमावि प्राचार्य चंद्रवीर सेंगर, शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष गोविन्द अवस्थी, शिक्षककांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रघुवंशी, बीएसी गोपाल जाटव मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया उसके बाद सभी उपस्थित लोगों ने सेवानिवृत शिक्षकों को माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम में मनीष बैरागी, कपिल परिहार, रिजवाना खान, राजेश नामदेव, चंपालाल ओझा,मंगल प्रजापति सहित अन्य लोगों ने सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों के बारे में अपने विचार रखे।कार्यक्रम के अंत में स्नेहभोज उपरांत ढोल बाजों के साथ सेवानिवृत्त शिक्षकों को उनके निवास तक सभी लोग छोड़ने पहुंचे।