देवेन्द्र शर्मा बदरवास:- राज्य सरकार का प्राथमिकता वाला स्कूल चलें हम कार्यक्रम बदरवास के शासकीय मिडिल स्कूल बक्सपुर में विभिन्न अतिथियों तथा वोलेंटियर की उपस्थिति में मनाया गया।कार्यक्रम में बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए जिले के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री जीके श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों को हमेशा कंप्टीशन की भावना रखना चाहिए जिससे आगे बढ़ने में मदद मिलती है साथ ही मन लगाकर अध्ययन करना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोविन्द अवस्थी ने छात्रों को मार्गदर्शित हुए कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित करने वाले विद्यार्थी हमेशा सफल होते हैं इसलिए सभी बच्चों को एकाग्रचित होकर पढ़ाई में मन लगाकर अध्ययन करना चाहिए। जिले के लोकप्रिय शैक्षिक मार्गदर्शक शिवा पाराशर ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन का पालन करते हुए माता पिता और गुरुओं का सम्मान करना वाले बच्चे सदैव आगे बढ़ते हैं। विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र शर्मा, शैलेंद्र धाकड़, सरपंच सतबीरसिंह यादव सहित अन्य कई लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन,दिए टिप्स, बक्सपुर विद्यालय में मना स्कूल चलें हम कार्यक्रम - Badarwas
byThe Today Times
-
