1100 कलशों के साथ 07 किमी की विशाल कलश यात्रा भाटी सरकार के नेत्रत्व में सोमवार को निकाली गई, प्रतिदिन शिवपुराण के साथ 11 लाख शिव लिंग का निर्माण एवं अभिषेक किया जायेगा - Kolaras



कोलारस - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भाटी में स्थित श्री हनुमान मंदिर भाटी सरकार पर 07 दिवसीय शिवपुराण कथा का भव्य आयोजन सोमवार को 1100 कलशों के साथ लुकवासा इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होकर श्री भाटी सरकार हनुमान मंदिर पहुंची भव्य कलश यात्रा, कलश यात्रा का शुभारम्भ सोमवार की सुबह करीब 10ः30 बजे से प्रारम्भ होकर दोपहर करीब 02 बजे तक यह भव्य 7 किमी लम्बी विशाल कलश यात्रा का समापन भाटी सरकार हनुमान मंदिर पर हुआ। 


1100 कलशो से हुई भव्य कलश यात्रा एवं शिवपुराण कथा प्रारंभ, लुकवासा इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर से ग्राम भाटी स्थित श्री हनुमान मंदिर भाटी सरकार पहुंची कलश यात्रा, कलश यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत, जमकर नाचे साधु संत

ग्राम भाटी में भव्य 1100 कलशो के साथ में कलश यात्रा संपन्न हुई एवं कथा कलश यात्रा के बाद में शिव महापुराण कथा का शुभारंभ प्रारंभ हो गया है आपको ज्ञात होगा कि 17 जुलाई से 25 जुलाई तक ग्राम भाटी में भाटी सरकार के आशीर्वाद से ग्यारह लाख पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण आयोजन किया जा रहा है जिसमें की आसपास के ग्रामों से हजारों भक्त आ करके धर्म लाभ प्राप्त करेंगे कलश यात्रा में हजारों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया एवं कलश यात्रा लुकवासा से सात किलोमीटर दूर से चलकर के ग्राम भाटी पहुंची इसके उपरांत में शिव महापुराण कथा का वाचन प्रारंभ हुआ जिसमें कि ब्रजभूषण महाराज ने सुंदर कथा का वाचन करते हुए बताया की शिव महापुराण में एक करोड़ श्लोक थे जिससे कि समस्त वेद एवं पुराणों की रचना हुई है शिव महापुराण साक्षात स्वयं भगवान शंकर जी ने गाया है एवं साक्षात भगवान शंकर जी के द्वारा ही शिव महापुराण को गाया गया है आचार्य ने कथा के प्रथम दिवस पर सुंदर महात्म्य की कथा का वर्णन किया और कहा कि मनुष्य कितना ही पापी क्यों ना हो अगर वह शिवपुराण सुन लेता है तो अंत समय में अवश्य ही मुक्ति को पाता है समस्त भक्त जनों ने आकर के पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया। 

उक्त भाटी सरकार मंदिर पर ग्यारह लाख (11 लाख) शिवलिंग निर्माण एवं शिवपुराण कथा के आयोजन भाटी सरकार एवं समस्त भक्तगण तथा शिवपुराण कथा वाचक श्री ब्रजभूषण महाराज वृदावन वालो के द्वारा प्रतिदिन शिव महापूराण कथा का वाचन किया जायेगा सोमवार को विशाल कलश यात्रा में जहां 1100 कलशों के साथ महिलाऐं एवं बेटियां कलश लेकर चल रही थी इसी क्रम में क्षेत्र के हजारों भक्तगण कलश यात्रा के दौरान मौजूद रहे जिसमें प्रमुख रूप से देवेन्द्र शर्मा भाटी, हरीश भार्गव वष्ठि पत्रकार कोलारस, विशोक व्यास पत्रकार लुकवासा, रोहित वैष्णव पत्रकार कोलारस, दिनेश गुप्ता समाज सेवी कोलारस, दामोदर चौवे समाज सेवी कोलारस, सुरेश परिहार डोडयाई, मनोज रघुवंशी अटरूनी, ब्रजेन्द्र रघुवंशी पूर्व मण्डल अध्यक्ष लुकवासा, देवेन्द्र शर्मा अनंतपुर सहित कलश यात्रा के दौरान क्षेत्रीय एवं बाहर से हजारों भक्तगण मौजूद रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म