बदरवास - कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी को जब इस बात की सूचना लगी तो उनके द्वारा तत्काल पीड़ित परिवार से सम्पर्क किया गया तथा विधुत विभाग के आला अधिकारियों से सम्पर्क साधा गया साथा ही इस दुःखद घटना जोकि निंदनिय है उक्त घटना में दोषियों पर कार्यवाही किये जाने का प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये गये तथा साथ ही पीड़ित परिवार को आठ लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिलाई जाने की बात कहीं गई उनके द्वारा भी एक लाख अपनी विधायक निधि से भी देने की बात कहीं गई
कोलारस विधायक विरेन्द्र रघुवंशी ने कहां कि मृतक के परिवार को आठ लाख रू. की आर्थिक सहायता मंजूर कराने की बात कहीं गई जिसमें चार लाख ग्राम पंचायत से मंजूर किये गये तथा चार लाख बिजली विभाग से करवाएं गये है साथ ही कोशिश की जायेगी की एक लाख की आर्थिक सहायता दिल्ली से लोटकर अपने विधानसभा क्षेत्र कोलारस में आकर विधायक फंड से और राशि मंजूर होगी जिससे पीड़ित परिवार का भरण पोषण हो सके।
तीन लोगो के खिलाफ दर्ज हुआ मामला ठेकेदार अज्ञात -
बदरवास बिजली विभाग के तीन लोगो पर धारा 304 में दर्ज हुई एफआईआर सुपरवाइजर, लाइनमैन, पावरहाउस ओपरेटर है जिसमें नीलेश साहू सुपरवाइजर बदरवास, ओपरेटर अभिनाश जाटव, बंटी पुरी गोस्वामी लाइनमैन तथा ठेकेदार का नाम पता अज्ञात है।