बदरवास - कोलारस के पूर्व निवासी देवेन्द्र जैन गोटू भैया पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त घटना के बारे में जाना व दोषियों पर कार्यवाही किये जाने की शाासन प्रशासन से मांग की गई तथा पीड़ित परिवार को तत्काल प्रभाव से आर्थिक सहायता एवं अन्य जो सहयोग संभव है दिये जाने की मांग की गई।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि -
कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बारई निवासी विनोद कुशवाह की ह्रदय विदारक दुःखद घटना जोकि विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही से घटित हुई है वह अत्यंत निंदनीय है मैं मध्य प्रदेश के शासन और प्रशासन से मांग करता हूं कि मृतक परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता एवं अन्य जो सहयोग संभव हो वह दिया जाए तथा विद्युत विभाग के कर्मचारी और अधिकारी जो इस घटना के लिए दोषी हैं इनके विरुद्ध शीघ्र दंडात्मक कार्यवाही की जाए-जितेंद्र जैन गोटू
तीन लोगो के खिलाफ दर्ज हुआ मामला ठेकेदार अज्ञात -
बदरवास बिजली विभाग के तीन लोगो पर धारा 304 में दर्ज हुई एफआईआर सुपरवाइजर, लाइनमैन, पावरहाउस ओपरेटर है जिसमें नीलेश साहू सुपरवाइजर बदरवास, ओपरेटर अभिनाश जाटव, बंटी पुरी गोस्वामी लाइनमैन तथा ठेकेदार का नाम पता अज्ञात है।