कोलारस एसडीएम ने लोक सेवा केन्द्र का किया निरीक्षण, कमिया दूर करने के दिये निर्देश - Kolaras



कोलारस - कोलारस एसडीएम मोतीलाल अहिरवार ने कोलारस की नई तहसील के पास बने लोक सेवा केन्द्र का औचक निरीक्षक किया बता दे कि लोक सेवा केन्द्र कोलारस में होने वाली अतिविधियों के बारे में लगातार हितग्रहियों द्वारा एसडीएम अहिरवार से शिकायते की जा रही थी शिकायतें मिलने पर एसडीएम मोती लाल अहिरवार ने कोलारस तहसील पहुंचकर लोक सेवा का निरीक्षण किया।

बता दे कि गुरूवार को कोलारस एसडीएम मोतीलाल अहिरवार द्वारा लोक सेवा केन्द्र की अनेक शिकायते प्राप्त होने के चलते औचक निरीक्षण किया जिसमें निरीक्षण के द्वारा मौके पर लोक सेवा केन्द्र कोलारस में कई कमीया देखने को मिली अपर्याप्त अदक्ष स्टाफ़ के द्वारा लोकसेवा केंद्र अन्तर्गत आने वाले हितग्राहियों के आवेदन करीब दो सप्ताह से पूर्व तक के आवेदन दर्ज नहीं किए जा रहे थे तथा माइक बिना दर्ज किए आवेदन मिले जिसने कुछ आवेदन 2 सप्ताह पुराने थे वहीं लोक सेवा प्रबंधक मौके पर नदारद रहे साथ केवल एक ऑपरेटर के भरोसे लोकसेवा केंद्र चलाया जा रहा साथ ही मशीनरी भी पर्याप्त नहीं पाई गई जन सेवा के लिए पर्याप्त सुविधा भी प्रबंधक द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जाती है।

बिगत दो माह पूर्व के यानि मई माह में जारी जाति प्रमाण पत्र भी प्रिंट नहीं - 

बता दे कि लगभग 2500 से अधिक जाति प्रमाण पत्र जो एसडीएम द्वारा मई माह में जारी किए गए थे उनके प्रिंट तक नही निकाले जाने से वितरित नहीं हो पाए इसी के साथ मौके पर एसडीएम ने जो पक्षकार आये हुये थे उनके हितलाभ प्रिंट करवाकर दिलवाए।

जानकारी के अनुसार बता दे कि कोलारस के लोक सेवा केन्द्र में इस समय काफी भीड़ देखने को मिलती है उसक कारण यह कि जून-जुलाई माह में स्कूलों-कॉलेजों में पढ़ने वालें बच्चों को आय-मूल-जाति की अति आवश्यकता होती है।


लोगो ने लगाये कई आरोप - 

जब इस बारे में लोगो से पूछा गया तो कई लोगो द्वारा लोक सेवा में ऑपरेटर की शिकायत करते हुये उस पर कई गम्भीर आरोप लगाये जैसे तत्काल आय प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर लोक सेवा केन्द्र के बाहर खड़े दलालों से सम्पर्क कर 300 से 500 रू. लेकर आय तथा मूल तत्काल बना दिये जाते है वही जो व्यक्ति रसीद के पैसे देते है उनकी इन्ट्री तो रजिस्टर में होती है लेकिन ऑनलाईन ऑपरेटर के अनुसार ही होता है जिसमें ऑनलाईन होने में 5-8 दिन तक लग जाते है जिसमें एक व्यक्ति ने मीडिया को जानकारी देते हुये बताया कि मेरा जाति पूर्व से बना हुई था परन्तु ऑनलाईन नहीं था इस कारण मुझे एमपी पुलिस के फार्म भरने के लिये ऑनलाईन जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी मेरे द्वारा लोक सेवा ऑपरेटर द्वारा बताये हुये सभी कागज लगाकर जमा कर दिया गया परन्तु ऑपरेटर द्वारा तत्काल रसीद काटने के 250 रू. मांगे गये जब मैने नियम के लिये 45 रू. की रसीद की बात कहीं गई तो उसके द्वारा रजिस्टर में इन्ट्री कर जाति जमा तो कर लिया गया परन्तु उसको ऑनलाईन जमा दिनांक के 5 दिन बाद किया जब तक मेरे द्वारा ऑनलाईन जाति की रसीद प्राप्त करने के लिये पांचों दिन चक्कर लगाये गये ऑनलाईन के बाद जो दिनांक रसीद पर थी उससे पहले जाति यदि पाना है तो उसके द्वारा मुझे बताया कि अतिरिक्त चार्ज लगेगा और यदि रसीद के हिसाब से ही चाहिये तो रसीद पर दिये गये दिन के एक दिन बाद आकर ले जाना। 


एसडीएम ने निरीक्षण के बाद दिये निर्देश 

शिकायतें प्राप्त होने पर एसडीएम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया तथा मौके पर पाई गये अनिमित्ता, अव्यवस्थाओं को देखते हुये कोलारस एसडीएम मोतीलाल अहिरवार ने मौके पर मोजूद ऑपरेटर को समझाईस देते हुये लम्बित आवेदनों को शीघ्र पूर्ण किये जाने तथा नियम के अनुसार एक दिन का कार्य एक दिन में पूर्ण किये जाने का निर्देश देते हुये लोक सेवा प्रबंधक को नोटिस के माध्यम से इस बात की सूचना जारी करने की बात कहीं गई।  








एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म